Diwali Lantern
ब्रेकिंग

राजगढ़ – श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर 10 दिवसीय महोत्सव को लेकर धर्म ध्वजा की हुई स्थापना, 6 को निकलेगीं भव्य कलश यात्रा

राजगढ़। मोहनखेड़ा-पिपरनी मार्ग स्थित श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर 6 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 10 दिवसीय महोत्सव को लेकर बुधवार को शुभ मुहूर्त में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा भी बनाई गई। धर्म ध्वजा स्थापना काशी एवं अयोध्या से यज्ञाचार्य एवं संत ने शिरकत कर सानिध्य दिया। इस अवसर सभी जजमानों को अनुष्ठान के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।

निकलेगी भव्य कलश यात्रा –
महोत्सव के तहत पहले दिन 6 अप्रैल को स्थानीय श्री माताजी मंदिर से प्रातः सात बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 6 अप्रैल को नगर के माताजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में सभी कन्याओं को आयोजन समिति द्वारा कलश वितरित किए जाएगे। जो करीब 5 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। सात अप्रैल को 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रारंभ होगी। 15 अप्रैल को संत श्री की प्रतिमा की स्थापना होगी। 16 अप्रैल को सर्व समाज के वर-वधू का निशुल्क विवाह सम्मेलन एवं नगर चौरासी का आयोजन होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!