राजगढ़। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हरितालिका तीज का त्योहार उत्साह से मनाया गया। महिलाएं व्रत रखकर शिव मंदिरों में पूज-अर्चन करने पहुंचीं।
राजगढ़ नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर हरितालिका तीज करने वाली महिलाएं सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंची। यहां महिलाओं ने शिव लिंग का निर्माण कर पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्य के लिए तथा युवतियों ने अच्छे वर की प्राप्ति के लिए कामना की। मंदिर पर ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज ने व्रतधारी महिलाओ को संकल्प दिलवाने के साथ ही कथा का श्रवण करवाया।

ज्योतिषाचार्य भारद्वाज ने बताया कि माता पार्वती ने कठोर तप करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त हेतु हरितालिका तीज का व्रत किया था। विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए ये व्रत करती हैं। वहीं अविवाहित लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिए यह व्रत रखती हैं।