राजगढ़ – जैन समाज की ऐतिहासिक एकता रैली का हुआ आयोजन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले एवं मुंबई में मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में SDM को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़। पहलगाम में हुए आतंकी हमले एवं मुंबई में जैन मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में गुरूवार रात्रि को सकल जैन समाज के आह्वान पर नगर के सर्व समाज के द्वारा ऐतिहासिक एकता रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की। नगर के इतिहास में पहली बार इतनी विशाल रैली निकाली। रैली को लेकर प्रशासन ने भी सभी पर्याप्त इंतजाम किए थे। रैली समापन पर एसडीएम आशा परमार को ज्ञापन सौंपा गया।

राजेंद्र भवन पर गुरुदेव की आरती के पश्चात रैली प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुई मंडी परिसर पहुंची। रास्ते में हर तिराहे एवं चौराहे से महिलाओं, युवाओं एवं बुजूर्गो के जत्थे के जत्थे घरों से निकलकर रैली में शामिल हो गए। जो पुराने बस स्टैंड पहुंचते-पहुंचते महारैली में बदल गई। रैली करीब आधा किलोमीटर से अधिक लंबी थी।

रैली में नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कांता भंडारी रैली के आगे महिलाओ का नेतृत्व करते हुए चल रही थी। रैली संयोजक व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक भंडारी पूरी सक्रियता रैली का संचालन करते हुए निकले व रास्ते भर लोगो से रैली में शामिल होने के लिए आग्रह भी किया। वही नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन निर्देशित कर रहे थे।


मंडी परिसर पहुंचकर रैली सभा मे परिवर्तित हुई। इस अवसर पर मोहनखेड़ा तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सेठ सुजानमल जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे जो आतंकी घटना घटित हुई है वह दुःखद घटना हैं। उसकी सर्व समाज निंदा करता है तथा सरकार से मांग करता हैं कि आतंकी हमलों की घटना करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र जैन ने कहा कि जैन समाज अहिंसा के सिद्दांत पर चलता हैं लेकिन जब समाज के ऊपर अत्याचार होंगे तो समाज को भाला उठाना आता हैं। वही राजेंद्र दुबे ने कहा कि मुंबई स्थित जैन समाज की घटना निंदनीय हैं। इस रैली के माध्यम से समाज ने अपनी ताकतो का आभास करवा दिया हैं। साथ ही रैली को मुकेश कावड़िया, तेजकुमार जैन, आजाद भंडारी, प्रो आरके जैन आदि ने भी संबोधित किया।


सभा के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के लिए मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। ज्ञापन का वाचन नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने किया। आभार आजाद भंडारी ने व्यक्त किया। रैली संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि जैन समाज के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर निकाली गई रैली में नगर के सर्व समाज का भी योगदान रहा। उन्होंने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!