Diwali Lantern
ब्रेकिंग

राजगढ़ – पूर्व विधायक स्व. राजा प्रेमसिंह दत्तीगांव की 23वी पुण्य तिथि के अवसर पर 22 मई को होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

राजगढ़। बदनावर के पूर्व विधायक स्व. राजा प्रेमसिंह दत्तीगांव की 23 वी पुण्य तिथि के अवसर पर 22 मई को दत्तीगांव ग्रुप द्वारा राजगढ़ में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

दत्तीगांव ग्रुप के अशोक भंडारी ने बताया कि स्वर्गीय राजा प्रेमसिंह दत्तीगांव की पुण्यतिथि के अवसर पर राजगढ़ में न्यू बस स्टैंड पर 22 मई गुरुवार को रात्रि 9 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

आयोजन में अतंराष्ट्रीय कवि जानी बैरागी राजोद, राष्ट्रीय हास्य कवि बाबू बंजारा बारां राजस्थान, श्रृंगार रस कवयित्री डॉ. शुभम त्यागी मेरठ उत्तरप्रदेश, राष्ट्रीय हास्य कवि सुनील सोमैया बीना मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय वीर रस कवि सिद्धार्थ देवल उदयपुर राजस्थान, हास्य कवि अंतु झकास वारा-सिवनी मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय मालवी हास्य कवि धीरज शर्मा नालछा तथा राष्ट्रीय वीर रस कवि नगेंद्र ठाकुर राजगढ़ काव्य पाठ करेंगे।

आयोजन में पूर्व केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिह दत्तीगांव, पूर्व मंडी अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे। कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर दत्तीगांव ग्रुप द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!