ब्रेकिंग

राजगढ़ – कल राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा, सद्भावना मंच के सदस्य घर-घर पहुचकर दे रहे निमंत्रण

राजगढ़। सद्भावना मंच राजगढ-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली माही झिर्णेश्वर शिव कावड यात्रा इस वर्ष 4 अगस्त 2025 सोमवार को निकलेगी। आयोजन का यह आठवा वर्ष है कावड यात्रा मे सद्भावना के संरक्षक एवं क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल भी कावड एवं अखण्ड ज्योत उठाकर चलेगे। कावड यात्रा के लिए सद्भावना मंच के सदस्यो द्वारा राजगढ एवं सरदारपुर नगर के विभीन्न वार्डो मे बैठक आयोजित की एवं घर-घर पहुचकर कावड यात्रा मे शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।

कावड यात्रा सुबह 09.30 बजे शंकर मंदिर मालीपुरा-राजगढ से भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर प्रारंभ होगी। जो तीन बत्ती चौराहा, टाॅकिज वाली गली, लाल दरवाजा, चबुतरा चोक, लोहार मंदिर, गणपित अम्बिका द्वार, चोपाटी, राजेन्द्र द्वार, पुराना बस स्टैण्ड, मण्डी रोड, सरदारपुर मे माही नदी, श्रीराम चौराहा सरदारपुरा, पंचमुखी चौराहा, बस स्टैण्ड, मैन चोपाटी, भोपावर चोकडी आदि प्रमुख मार्गो से होते हुए झिर्णेश्वर धाम पहुचेगी जहा पर भगवान झिर्णेश्वर महादेव का अभिषेक कर महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

कावड यात्रा के लिए महेश जायसवाल, जीवनसिंह सिसौदिया, राजेन्द्र लोहार, मुकेश तुफान, आकर्ष शर्मा, निलेश सिंगार, भरत सिंगार, बलराम मकवाना, राजेश गुण्डिया, मांगीलाल डामर, शंकर मामा, संजय ठाकुर, अर्पित ग्रेवाल, शिवांग ग्रेवाल, बबलु सोनेर, परवेज लोदी, देवकरण यादव, गोपाल यादव, तुषार गौराना, अरूण मारू आदि तैयारी मे लगे हुए है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!