राजगढ़। स्थानीय न्यू टैलेंट पब्लिक हॉयर सेकेंडरी स्कूल की पूर्व छात्रा तनीषा पिता प्रकाश पाटीदार निवासी बिछिया ने MBBS परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बालिका ने फिलीपींस में परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर्नशिप में प्रवेश किया है। बिटिया की सफलता पर न्यू टैलेंट स्कूल के प्राचार्य विजयसिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने बिटिया एवं अभिभावक को बधाई दी।
