राजगढ़। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र के तीन गांव के किसान व ग्रामीण परेशान हो रहे है। इसको लेकर शुक्रवार को राजगढ़ में विद्युत कार्यालय के सामने किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया।
ग्राम भानगढ़, धुलेट व कंजरोटा के किसानों का कहना हैं करीब डेढ़ माह पहले उनके खेतो से विद्युत तार चोरी हो गए थे। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा ना तो तार चोरी की रिपोर्ट करवाई गई और ना ही नए तार लगाए गए। जिससे विद्युत प्रदाय बंद हो गया। किसानों के अनुसार उनके द्वारा कई बार इसको लेकर मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के राजगढ़ स्थित कार्यालय पर आवेदन भी देकर अवगत करवाया गया। लेकिन कोई हल नहीं निकला।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले धरने पर बैठे किसानों को विद्युत विभाग के अनिल अम्बोदे जेई सरदारपुर, पुष्पेंद्र साहू जेई रिंगनोद तथा धर्मेंद्र सिह मंडलोई जेई राजगढ़ द्वारा समझाइश दी लेकिन नही माने। जिंसके बाद विभाग द्वारा 45 दिवस में समस्या का समाधान करने का लिखित आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ।
इस दौरान भारतीय किसान यूनिय (टिकैत) जिला अध्यक्ष राकेश सोलंकी, जिला महासचिव कृष्णा पटेल, जिला सचिव जीवन पाटीदार, जिला प्रचार मंत्री जगदीश कुमावत, धार तहसील उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार किसान नानुराम कुमावत, गंगाराम कुमावत, रूगनाथ कुमावत,बाबूलाल कुमावत, राहुल बघेल, राजाराम मेड़ा, फकीरचंद मेड़ा, आनंद मालवीय, पूनमचंद कुमावत, उदयराम कुमावत, रमेश कुमावत, बंटी मकवाना, बहादुर गामड़, खेलसिंग सहित अन्य मौजूद रहें।