राजगढ़। लक्ष्य सेंट्रल स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों से सुसज्जित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पंडित शुभाष शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में धर्मेन्द्र मंडलोई, नवीन बनिया, गिरधारी चौधरी, नारायण पंवार, कमलेश जाट, पूनम चंद मोलवा, हेमालाल चौयल, सोहन मोलवा तथा कमलेश मोलवा सहित अन्य अतिथि मंचासीन रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन अखिलेश मोलवा व प्राचार्य अर्जुन जी जाट ने की। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता चौहान एवं गिरिराज सिंह राठौर ने किया। कार्यक्रम की मार्गदर्शक अनीमा जैन व संगीत संयोजन की संदीप यादव ने किया।

कर्यक्रम में स्काउट गाइड दल सहित आर्यभट्ट हाउस, विवेकानंद हाउस, कलाम हाउस और टैगोर हाउस के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड का संचालन रोहित सोलंकी और नरेन्द्र सिंह चौहान ने किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, समूहगान और कविताए प्रस्तुत की। जिनका निर्देशन सम्राट जाट, सौम्या राठौर, प्रियांशी सिसोदिया और उर्मिला कुमावत ने किया। अंत में आभार व्यक्त हुए प्राचार्य अर्जुन जाट ने कहा कि लक्ष्य सेंट्रल स्कूल सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रप्रेम से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जानकारी वरिष्ठ शिक्षिका सरोज शर्मा ने दी।