राजगढ़ – आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान रहवासी बैठे धरने पर, नगर परिषद पर लगाया लापरवाही का आरोप, कार्रवाई हेतु दिया आवेदन

राजगढ़। नगर में आवारा कुत्तों से परेशान रहवासी धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटा धरना देने के बाद नगर परिषद सीएमओ तथा थाना प्रभारी ने समझाइश दी। जिसके बाद रहवासियों ने धरना समाप्त किया।

दरअसल राजगढ़ के लाल दरवाजा क्षेत्र में रहवासी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। रहवासियों के अनुसार आवरा कुत्ते राह चलते लोगो, छोटे बच्चों तथा पालतू पशुओं पर आए दिन हमला कर देते हैं। इसको लेकर रहवासियों ने कई नगर परिषद में इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। वही बीति रात्रि में लाल दरवाजा क्षेत्र के महेंद्र यादव की गाय के बछड़े को कुत्तों ने हमला कर उसे मौत के घाट उतारा दिया। जिसके बाद रहवासियों का आक्रोश बढ़ गया और रहवासी लाल दरवाजे पर धरने पर बैठ गए। रहवासियों द्वारा कार्रवाई की मांग कि गई। मौके पर पहुंची नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल तथा थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ तथा रहवासियों द्वारा पुलिस थाने पर आवेदन दिया गया।

रहवासियों ने रखी कार्रवाई की मांग – लाल दरवाजा क्षेत्र के रहवासी युवराज पँवार ने बताया कि आवारा कुत्तों के कारण गौ माता कि जान चली गई। अगर समय रहते नगर परिषद सीएमओ कार्रवाई करती तो यह नही होता। नगर परिषद कि इस लापरवाही के कारण उनपर कार्रवाई होना चाहिए।

वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार करेंगे कार्रवाई –
नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल ने कहा कि नगर में आवारा कुत्तों को लेकर वरिष्ठ कार्यालय से मिलने वाले दिशा-निर्देशो के तहत कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!