राजगढ़। बकरा-बकरी खरीदने वाले व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना को लेकर धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को घटना स्थल अमोदीया फाटे का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को बदमाशो को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए। घटना के बाद से एसपी का सख्त रुख भी देखने को मिला हैं। इस दौरान एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार तथा थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान भी मौजूद रहे।
गौरतलब हैं कि रविवार अल सुबह 8.30 बजे तीन अलग-अलग बाइको पर हथियारों से लैस होकर आए 9 बदमाशो ने बाग निवासी फुरकान पिता एजाज खान निवासी मोहम्मदी मोहल्ला बाग के साथ उनसे साथी व्यापारी फारुख पिता कदीर खान, फारुख पिता इस्माईल खान, अरसलान पिता आरिफ खान तथा शहनवाज पिता आबिद खान सभी निवासी बाग राजगढ़ में हॉट बाजार में बकरा बकरी खरीदने आए थे। यह सभी राजगढ़ के अमोदीया-सोनगढ़ फाटे पर ईदगाह के समीप खड़े थे। तभी 3 बाइक पर आए 9 बदमाशो ने व्यापारियों को धारदार हथियारों से डरा धमकाकर नगदी 66 हजार रुपये तथा कागजात लेकर फरार हो गए।
फरियादी फुरकान खान ने बताया की हम जब बकरा-बकरी खरीदने के लिए सोनगढ़ रोड़ फाटे पर खड़े थे तो 2 बदमाशो ने मेरे व फारुख की गर्दन पर धारदार फ़ालियां रखकरक डराने धमकाने लगा और अन्य बदमाशो ने हमारे जेबो में से पर्स निकाल लिए। जिनमे नगदी राशि तथा जरूरी दस्तावेज थे।
थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही बदमाशो को पकड़ लिया जाएगा।