राजगढ़ – महावीर स्थानक भवन पर धूमधाम से मनाया महावीर जन्म वाचन, निकाला भव्य चल समारोह

राजगढ़। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अवसर पर रविवार को महावीर स्थानक भवन में भगवान महावीर का जन्म वाचन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

दोपहर में रश्मि जैन एवं पुष्पा कोचर द्वारा भगवान महावीर का जन्म वाचन किया गया। इस अवसर पर भगवान महावीर के जीवन परिचय एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने “जय जय कार महावीर” और “त्रिशला नंदन वीर की जय” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। महिलाओं द्वारा सुंदर स्तवन प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर सुबह के स्वामीवत्सल्य का लाभ बाबूलाल मूणत परिवार, माणकचंद बुरड़ परिवार, फूलचंद नखेत्रा परिवार, वर्धमान खबिया परिवार तथा श्री सन्तोष सुभाष चोरड़िया परिवार ने लिया। वही शाम का स्वामीवत्सल्य भेरूलाल जी मोतीलाल जी वागरेचा परिवार द्वारा संपन्न हुआ। दोनों परिवारों का संघ द्वारा बहुमान किया गया। साथ ही समीक्षा पवन लुणावत, स्वेता अजित मेहता एवं सीमा लविश वागरेचा ने पाँच उपवास की तपस्या कर धर्म लाभ लिया। पाढ़ाशाला के बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।
जन्म वाचन के बाद प्रभावना का लाभ श्री संघ, बाबूलाल मूणत, शेतानमल वागरेचा, मोहनलाल बाफना परिवार ने लिया। इस अवसर पर राहुल मूणत ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। जो चबूतरा चौक, जैन चौक, लाल दरवाजा, तीन बत्ती, चौपाटी होते हुए पुनः महावीर स्थानक भवन पहुँचा। यह पर स्वाध्यायी द्वारा मांगलिक श्रवण कराई गई।

प्रेस प्रवक्ता हितेश वागरेचा ने बताया कि 27 अगस्त को संवत्सरी पर्व के अवसर पर संध्या समय प्रतिक्रमण किया जाएगा और सभी एक-दूसरे से क्षमा याचना करेंगे। वही प्रतिदिन प्रश्नमंच पर धार्मिक प्रतियोगिता एवं आराधना का क्रम जारी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!