राजगढ़। शहर सहित क्षेत्रभर के शिवालयों में 4 माह तक चलने वाले मंशा महादेव व्रत का शनिवार को समापन हुआ। व्रतधारियों ने वृत्त का संकल्प पूर्ण कर भगवान मंशा महादेव को लड्डुओं का भोग लगाया।
राजगढ़ के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर अल सुबह से ही व्रतधारियों के पहुँचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। व्रतधारियों ने प्रातः भगवान मंशा महादेव का पूजन-अर्चन किया। जिसके बाद मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्त जी भारद्वाज ने कथा का श्रवण करवाया तथा व्रत पूर्ण करने का संकल्प भी छुड़वाया। ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज ने बताया कि मन इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत श्रावण माह शुक्ल पक्ष की विनायकी चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी तिथि तक 4 माह तक चलता है।
इन 4 माह में आने वाले प्रत्येक सोमवार को व्रतधारी शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का पूजन अर्चन कर मंशा महादेव की कथा का श्रवण करते तथा इन 4 माह में कई तरह के नियमो का पालन भी व्रतधारी करते हैं। व्रत के समापन के दिन भगवान मंशा महादेव को गेंहू के आटे, गुड़ व देशी घी से बने लड्डूओं का भोग लगाकर अपना व्रत पूर्ण करते हैं। माताजी मंदिर पर कई व्रतधारियों ने उनकी संतान प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर अपनी संतान का मिठाई से तुलादान किया गया।

ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज ने बताया कि माताजी मंदिर के बड़े गुरुदेव ब्रम्हलीन श्री मुरलीधरजी भारद्वाज द्वारा इस व्रत को क्षेत्र में 5 महिलाओं से प्रारंभ करवाया गया था। जिसकी संख्या आज हजारों श्रद्धालुओ में पहुंच गई है। माताजी मंदिर के अलावा राजगढ़ के अनेक मंदिरों में उक्त व्रत को बडे ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
होगा भंडारे का आयोजन –
मंशा महादेव व्रत के समापन अवसर पर राजगढ़ के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर रविवार शाम 4 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। इसके साथ ही राजगढ़ शहर सहित क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी भव्य भंडारे का आयोजन होगा। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।



















