राजगढ़ – नगर सहित क्षेत्रभर में हुआ मंशा महादेव व्रत का उद्यापन, अल सुबह से ही मंदिरों में व्रतधारियों की रही भीड़, माताजी मंदिर पर कल होगा भंडारा

राजगढ़। नगर सहित क्षेत्रभर में मंशा महादेव व्रत का उद्यापन हुआ। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में व्रतधारियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर कथा श्रवण के बाद व्रतधारियों ने संकल्प छोड़ा।


राजगढ़ नगर के अनेक शिव मंदिरों मे व्रतधारियों की भीड़ रही। वही नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर मंगलवार को अल सुबह से ही व्रतधारियों का पहुंचना शुरू हो गया था। माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज ने बताया कि मंशा महादेव व्रत मन इछाओ की पूर्ति करने वाला व्रत रहता है। यह व्रत श्रावण माह की विनायकी चतुर्थी से प्रारंभ होकर कार्तिक माह की विनायकी चतुर्थी तक चलता है। चार माह तक चलने वाले व्रत के दौरान प्रत्येक सोमवार को व्रतधारियों द्वारा शिवजी की पूजा अर्चना की जाती है।

वही आज मंगलवार को मंशा महादेव व्रत का समापन हुआ। इस दौरान व्रतधारियों द्वारा मंदिर में पहुँचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मंशा महादेव की कथा का श्रवण किया। जिसके बाद व्रत का संकल्प छोड़कर व्रत का उद्यापन करते हुए शुद्ध घी के लड्डुओं का भगवान शिव को भोग लगाया। मंशा महादेव व्रत उद्यापन के अवसर पर बुधवार को माताजी मंदिर पर दोपहर 3 बजे से भंडारे का आयोजन होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!