ब्रेकिंग

राजगढ़ – मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर संभाग स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न, 4257 मरीजों को मिला उपचार

राजगढ़। मोहनखेड़ा जैन तीर्थ स्थित श्री राजेंद्रसूरी चिकित्सालय एवं नेत्र अनुसंधान केंद्र में संयुक्त रूप से संभाग स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज, कल केयर अस्पताल, चोइथराम अस्पताल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरिश्वरजी व आदिनाथ भगवान एवं श्री ऋषभ चंद्र सुरिश्रवर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य मालव भूषण श्री जीतचंद्र विजयजी महाराज साहब एवं तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमाल सेठ, पंकज जैन, मनोज जैन, जमुना भूरिया, राकेश पटेल, सोहन पटेल, आशीष जैन, डॉक्टर आरके शिंदे एवं डॉक्टर एम एल जैन, एसडीएम आशा परमार आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉक्टर आरके शिंदे द्वारा गुरु पूजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आर के जैन ने किया।

कार्यक्रम में गुरुदेव द्वारा आशीष वचन एवं महा मांगलिक सुनाकर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी को सुभाषित देकर सफलसफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। शिविर में कुल 4257 मरीज का पंजीयन कर उपचार किया गया। जिसमे मुख्य रूप से 87 गर्भ माता एवं 56 नॉर्मल महिलाओं की सोनोग्राफी की गई 21 मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन हेतु भेजा गया। 28 रक्त मित्रों द्वारा रक्तदान किया गया। आभा आईडी 890 आयुष्मान कार्ड 70 बनाए गए 101 मरीजों की ईसीजी जांच की गई।

हृदय रोग से संबंधित 165 मरीजों की जांच की गई। मैमोग्राफी 36 सर्वाइकल जांच, 32 स्तन कैंसर एंवकार्डियोलॉजी 98 फिजियोथैरेपी इस प्रकार कुल 2524 महिलाएं और 1735 पुरुष एवं 311 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। शिविर में मौजूद समस्त मरीज और उनके परिजन के लिए के लिए भोजन की व्यवस्था श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा की गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!