राजगढ़। पुलिस विभाग के निर्देश पर व एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत राजगढ़ के नया बस स्टैंड पर ‘मेरी मुस्कान छीनो नही’ नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस आयोजन को मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल की शिक्षिका प्रतिमा सिंह राजावत के माध्यम से प्रस्तुत किया। नाटक के मंचन के माध्यम से विद्यार्थियों ने नाबालिक बालक-बालिकाओं पर हो रहे उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटनाओं के बारे में प्रस्तुति देकर समाज को जागरूक किया।

इस अवसर पर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार ने बेटी की मुस्कान छीनने नही दो व नए सवेरे के नाटकीय मंच की प्रस्तुति के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा यह कार्यक्रम समाज मे एक नई चेतना व जाग्रति लाने के मकसद से किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत राजगढ़ शहर से की गई हैं। आगामी दिनों में इसी तरह के नाटकीय मंचन कार्यक्रम बेटी व यूवाओ के लिए आयोजित किए जाएंगे ताकि हमारी बेटियां सुरक्षित रह सकें और युवा वर्ग अपने रास्ते से भटक नही सके।
वही थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने कहा कि पुलिस विभाग ऑपरेशन मुस्कान के तहत जो बालिका गुमसुदा हो गई है उनकी तलाश करते हुए माता-पिता के सुपुर्द कर रहें है। यह नाटक मंचन का आयोजन इसी के तहत किया गया हैं कि बच्चे किसी भी घटना को दबाकर ना रखते हुए उसकी जानकारी से माता-पिता को भी अवगत करवाए।

इस अवसर बड़ी संख्या में नागरिकों के साथ पार्षद, राजगढ़ पुलिस थाने का स्टाफ व पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने उपस्थित आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया।


















