राजगढ़ – पहलगाम घटना के विरोध में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने सौपा ज्ञापन, आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई की रखी मांग

राजगढ़। मुस्लिम समाज ने पहलगाम में हुई घटना के विरोध में राजगढ़ में नगर परिषद प्रांगण में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
राजगढ़ नगर के मुस्लिम समाज द्वारा जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद नगर परिषद प्रांगण में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर मुआवजे और कड़ी कार्यवाही की मांग रखी।


ज्ञापन में मुस्लिम समाज राजगढ़ ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर आतंकवादी हमला कर निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या की गई जिसकी मुस्लिम समाज राजगढ़ द्वारा निंदा की जाती है। एवं हमले में बलिदान देने वाले भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार वालों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग करता है। एवं साथ ही सरकार से यह भी मांग की गई कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस पर सरकार ठोस कार्यवाही करें। साथ ही आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर भी कड़ी कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन का वचन समाज के वरिष्ठ नागरिक इमरान खान ने किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के सदर हाजी शौकत अहमद खान, हबीब खान, राजू भाई, निजाम हेड साहब, दिलावर भाई, जहूर मास्टर साहब, शहर काजी फारूक अहमद खान, अशफाक अली सैयद, शोएब खान, नत्थू दादा, इसाक सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!