राजगढ़। नगर परिषद राजगढ़ की वार्षिक बैठक नगर परिषद सभाकक्ष में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन तथा सीएमओ आरती गरवाल की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कुछ करो में वृद्धि की गई तो कुछ करो को यथावत रखा गया।
वही जल कर एवं स्वच्छता कर में वृद्धि करने पर पार्षद पंकज बारोड़, सनी सिसोदिया, रमेश राजपूत, अंजली अजय जायसवाल तथा राजेश गुंडिया द्वारा सीएमओ को आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा की वर्ष 2023-24 में जल प्रभार में 10 रूपये वृद्धि की गई थी एवं स्वच्छता प्रभार में वर्ष 2023-24 में 100 रूपये थी तो उसे 265 रूपये बढ़ा कर 365 रूपये करदी गई थी 1 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से संपत्ति दरों में 2022-23 में 10% वृद्धि की गई थी। वर्तमान में इन दरो को ओर बढ़ाया जा रहा है, जिससे जनता पर एक अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा। पार्षदों ने कहा कि उक्त दर बढ़ाये जाने पर पूर्ण रूप से असहमत है तथा जनता के हित मे आपत्ति दर्ज की जाकर विचार-विमर्श किया जाए।