राजगढ़। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य बमें नगर परिषद राजगढ़ द्वारा शासन आदेश एवं सीएमओ आरती गरवाल के निर्देश पर विश्व जल दिवस के तहत नगर में रैली निकाली गई। जो नगर परिषद प्रांगण से होते हुए वार्ड क्रमांक 5 से न्यू बस स्टैंड, लोहार मंदिर, चबूतरा चोक, लाल दरवाजा, तीन बत्ती होते हुआ वार्ड क्रमांक 2 तक जल बचाओ जीवन बचाओ रैली निकाली गई एवं जल बचाने हेतु आम नागरिकों से अपील की गई।
साथ ही घरों व दुकानों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग अलग कर कर ही कचरा वाहन में डालने हेतु समझाइश दी गई। इस दौरान जल विभाग, वाटर सप्लाई विभाग से शंकर सिंह बारोड़, जितेंद्र यादव सहित निकाय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नगर परिषद राजगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र मालवीय द्वारा दी गई।