ब्रेकिंग

राजगढ़ – नगर परिषद सभाकक्ष में वार्षिक ठेकों की नीलामी हुई संपन्न, 1 करोड़ 95 लाख रुपये में नीलाम हुआ पशु बाजार का ठेका

राजगढ़। नगर परिषद सभाकक्ष में बुधवार को वार्षिक ठेकों की खुली नीलामी हुई। इसमें पशु पंजीयन को ठेका सर्वाधिक 1 करोड़ 95 लाख रुपये में नीलाम हुआ। इसकी शासकीय बोली 86.51 से शुरू हुई थी। इस नीलामी में नौ लोगोे ने भाग लिया था। जबकि बाजार बैठक शुल्क की सरकारी बोली 20 लाख थी, लेकिन इस ठेके में एक ही व्यक्ति ने बोली में भाग लेकर 20 लाख एक हजार की बोली लगाई थी।

इस कारण बाजार बैठक ठेके का आगामी अवधि के लिए बढ़ाया गया हैं। क्योंकि बोली के लिए तीन लोगों की जरूरत होती हैं। सीएमओ आरती गरवाल ने बताया कि पशु बाजार की सर्वाधिक बोली एक करोड़ 95 लाख की बोली लाला जोषी ने लगाई हैं। दोपहर तीन बजे से नगर परिषद सभा कक्ष में अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सीएमओ आरती गरवाल, पार्षद सनी सिसोदिया, राजेश गुंडिया, पंकज बारोड़, रमेशसिंह राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण जैन, निलेश सिंगार, अजय जायसवाल, शंभूलाल परवार, बलराम मकवाना की उपस्थित खुली बोली प्रारंभ हुई।

इस दौरान अर्जुन चोयल, मनोज शर्मा, रूघनाथ वसुनिया भी उपस्थित थे। इसी के साथ स्टेशनरी, छपाई प्रिंटिंग, प्रकाश, टेंट व्यवस्था, मोटर रिवाइंडिंग आदि कार्य के बंद लिफाफे खोले गए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!