राजगढ़। मोहनखेड़ा ब्रिज के पास महिला के गले से सोने की चेन खिंचकर ले जाने वाले 1 आरोपी को राजगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे सोने की चेन बरामद की है। वही घटना में शामिल 3 आरोपी फरार हैं।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि घटना दिनांक 28 नवंबर को फरियादिया कृतिका पति शुभम निवासी पुराना बस स्टैंड राजगढ़ की मोहनखेड़ा ब्रिज के पास से सोने की चेन खिंचकर ले गए थे। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
धार एसपी मयंक अवस्थी व एएसपी विजय डावर के निर्देश पर तथा एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतोष पिता सुंदरसिंह देवका निवासी गुड़ा थाना टांडा को गिरफ्तार कर उससे एक सोने की चेन कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये की जप्त की गई।
वही घटना में शामिल आरोपी राजेंद्र पिता शंकर, रोहित उर्फ रवि पिता भंवरसिंह तथा अनिल पिता बनसिह सभी निवासी ग्राम गुड़ा थाना टांडा फरार है। जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है तथा फरार प्रत्येक आरोपियो पर एसपी मयंक अवस्थी द्वारा दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई हैं।
आरोपियो की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक नरेश कोठे, प्रधान आरक्षक प्रकाश वसुनिया, आरक्षक जयेंद्र, अंकित, दिलीप व सायबर शाखा के प्रभारी उप निरीक्षक प्रशांत गुंजाल, आरक्षक प्रशांत सिंह व भानुप्रताप सिंह की भूमिका रही हैं।


















