राजगढ़ – पुलिस ने 2 स्थानों पर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, कियोस्क सेंटर व मारुति शोरूम को बनाया था निशाना, कर्ज चुकाने के लिए चोरी करता था आरोपी

राजगढ़। राजगढ़ में नगर परिषद कॉम्प्लेक्स स्थित कियोस्क सेंटर तथा मोहनखेड़ा रोड़ स्थित मारुति शोरूम से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए नकदी रुपये भी जप्त किए है। पुलिस ने धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर तथा एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल राजगढ़ में नगर पालिका कॉम्प्लेक्स स्थित SBI बैंक के कियोस्क से दिनांक 13 व 14 अगस्त की मध्य रात्रि में दुकान का शटर उचकाकर एवं दिनाक 29 व 30 अगस्त की मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा मारुति शोरुम का शटर उचकाकर व लाक तोडकर शोरुम के अन्दर घुसकर दोनों स्थानों से नगदी चोरी की गई थी। दोनों मामलों में राजगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस को CCTV फुटेज प्राप्त हुए थे। सदिग्ध की सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर तलाश की गई। इस दौरान आरोपी प्रेमसिह पिता बालसिह उम्र 19 साल निवासी ग्राम आमलिया फलिया कोतवाली झाबुआ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने दोनो वारदात कबूल की है। आरोपी से कुल 18400 रूपए एवं दस्तावेज बरामद किए गए है।

रेकी कर देता था वारदात को अंजाम –
राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि आरोपी प्रेमसिह बस में बैठकर झाबुआ से राजगढ़ आता था एवं दिन भर रेकी करता था। रेकी में आरोपी द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाता था जहां पर नकदी लेनदेन होता है और फिर रात्रि में ऐसे शटर लगे हुए शोरूम एवं दुकानों की शटर उचकाकर आरोपी नगदी लेकर सीधे गुजरात निकल जाता था। आरोपी ने बताया कि वह परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने एवं अत्यधिक कर्ज होने के कारण आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी को गिरफ्तार करने में राजगढ़ थाना पुलिस टीम का योगदान रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!