राजगढ़। धार एसपी मनोज कुमार, एएसपी विजय डावर के निर्देश पर एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के पेट्रोल पम्प संचालकों की थाने पर बैठक ली गई।
बैठक में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान द्वारा पेट्रोल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्प पर पर्याप्त सुरक्षा के क्या-क्या संसाधन हैं व किसी संसाधन की कमी होने पर तुरंत सुरक्षा संसाधन की व्यवस्था करें इस संबंध में समझाईश दी गई।
थाना प्रभारी ने पेट्रोल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्प पर CCTV केमरे लगाने के संबंध में बताया गया तथा जिन पेट्रोल पम्प पर केमरे पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं वंहा पर और अधिक केमरे लगाने के बारे में समझाईश दी गई। उन्होंने 2-4 केमरे उच्च क्वालिटी के ऐसे लगाने का भी कहाँ जिनका फोकस रोड पर हो तथा आने-जाने वाले वाहनों पर स्पष्ट रूप से देखा जा सके।
थाना प्रभारी ने पेट्रोल पम्प संचालकों को बताया कि कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया हैं की दो पहिया वाहन चलाते समय पेट्रोल डलवाने पर हेलमेट लगाना अनिवार्य हैं तथा जो भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट लगाये पेट्रोल भरवाने आते हैं तो उन्हे पेट्रोल नहीं दिया जाए।



















