राजगढ़ – वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा, बाल अपचारी सहित 2 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार, 3 लाख 30 हजार रुपये कीमत की 4 बाइक बरामद

राजगढ़। वाहन चैकिंग के दौरान राजगढ़ थाना पुलिस वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। तथा 3 लाख 30 हजार रुपये कीमत की 4 बाइक बरामद की है। गिरोह के 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश हेतु टीम गठित की गई है

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में सफलता मिली हैं।

पुलिस ने फोरलेन चौकड़ी पर वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगो को बाइक के साथ रोका गया एवं बाइक से सम्बंधित दस्तावेज के बारे में पूछने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं मिले। पुलिस ने आरोपी सोहबत पिता करण सिंह मंडलोई निवासी नाहवेल थाना बाग को गिरफ्तार कर व एक बाल अपचारी को निरूद्ध कर पूछताछ करने पर उन्होंने दिनांक 3 मई को अपने 3 अन्य साथियों के साथ में राजगढ़ में लक्ष्मी विहार कॉलोनी से रात्रि में बाइक चोरी करना कबूल किया।

साथ ही तीन अन्य बाइक चोरी करना बताया। जिसमे एक R 15 बाइक एरोडम थाना जिला इंदौर, ड्रीम युगा बाइक महू, किशनगंज थाना इंदौर व एक एचएफ डीलक्स बाइक थाना मनावर जिला धार से चोरी करना कबूल किया तथा टांडा घाट में नाले के पास में बाइक छुपाना बताया। पुलिस ने 3 लाख 30 हजार रुपये की 4 बाइक बरामद की है। तथा गिरोह के तीन फरार आरोपी पिंटू पिता नारायण मईडा, अजय पिता परम मंडलोई तथा जालम पिता हमीर मंडलोई सभी निवासी ग्राम नहावेल थाना बाग की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई हैं।


संपपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दिपक सिह चौहान के नेतृत्व में थाना राजगढ़ से सहायक उप निरीक्षक नरेश कोठे व सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रेमपाल चौधरी, विपिन कटरा आरक्षक दिलीप डुडवे ,अंकित रघुवंशी,राकेश बघेल व अमित बामनिया का योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!