राजगढ़ – पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की गई बाइक की जप्त

राजगढ़। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि राजगढ़ थाने पर फरियादी रालिया पिता भुवानसिह निवासी पटेल कालोनी सरदारपुर ने 30 जनवरी को थाने पर बताया था की मोहनखेडा पुल के पास चाय की दुकान के समीप उसकी हिरो कम्पनी की स्पलेण्डर प्लस काले कलर की बाइक क्रमांक MP 69 ZC 4914 कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया। तथा फरियादी कान्हा पिता राजेश निवासी पिंजराया थाना सादलपुर ने भी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोनों मामलों में धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिवार के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा तलाशी शुरू की गई।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की चोरी गई बाइक को बेचने के लिए एक युवक खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को मोहनखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पास से पकड़ा। आरोपी युवक ने अपना नाम मानसिह पिता झिता उम्र 20 साल निवासी बडी बलोला चौकी पारा कोतवाली झाबुआ का होना बताया जिसके पास से चोरी गई बाइक जप्त की गई। आरोपी ने बताया कि इसे पहले भी एक बाइक अमोदिया रोड मंदिर के पास से भी चुराई थी जिसे फेक दिया था।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना राजगढ़ के उप निरीक्षक निहालसिह डण्डोतिया, सहायक उप निरीक्षक सुनिल राजपुत, प्रधान आरक्षक विपिन, प्रेमपालसिह, नंदराम, प्रकाश वसुनिया, किशन देवल तथा आरक्षक दिलिप, मुनसिह, विरेन्द्र व अमित का योगदान रहा हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!