राजगढ़ – होटल, ढाबा और लॉज पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चैकिंग अभियान में मिले 3 संदिग्ध, की गई कानूनी कार्यवाही

राजगढ़। पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से होटल, ढाबा और लॉज पर व्यापक चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए 3 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारूल बेलापुरकर और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन में की गई। राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार के नेतृत्व में की गई।

चैकिंग के दौरान पुलिस ने सरदार पिता किशोर निवासी पटलवादिया, विकास पिता मदनलाल निवासी सुभाष मार्ग राजगढ़ और चमनसिंह पिता शैलेंद्र निवासी खातीपुरा, जयपुर (हाल मुकाम बस स्टैंड राजगढ़) को संदिग्ध अवस्था में पाया। तीनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जा रही है ताकि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!