राजगढ़। राजगढ़ पुलिस टीम व सायबर सेल धार की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए किशोरी को बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गुजरात राज्य से गिरफ्तार किया है। आरोपी 5 माह से फरार था।
राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आरोपी गोपाल पिता मुकाम निवासी गिरवान्या थाना कुक्षी ने घटना दिनांक 15 जून 2025 को एक किशोरी को बहला फुसलाकर कर उसके साथ बलात्कार किया था।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु धार एसपी मयंक अवस्थी व एएसपी विजय डावर के निर्देश पर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना पुलिस टीम व सायबर सेल धार की संयुक्त टीम ने आरोपी गोपाल को आटकोट जिला राजकोट गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी पर धार एसपी मयंक अवस्थी द्वारा 2 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक निहालसिंह दंडोतिया, सहायक उपनिरीक्षक रईश खान, प्रधान आरक्षक प्रकाश वसुनिया, आरक्षक जयेंद्र सिह, प्रशांत सिंह व शुभम की भूमिका रही।


















