राजगढ़। मध्यप्रदेश पुलिस के नशा मुक्त मध्यप्रदेश एवं नशे से दूरी अभियान के तहत राजगढ़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के छात्रों के साथ रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल के अलावा राजगढ़ की अन्य शासकीय व निजी स्कुलो में अभियान के तहत बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश दिया तथा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई गई।


















