राजगढ़ – पिकअप वाहन चोरी के मामले में पुलिस टीम को मिली सफलता, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया वाहन व मोबाईल किया जप्त

राजगढ़। राजगढ़ थाना पुलिस टीम को पिकअप वाहन के चोरी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर वाहन को बरामद किया है।

दरअसल 29 अक्टुबर को रात्रि में करीब 12 बजे के खंडवा निवासी दिनेश पिता मोहन यादव निवासी मोरटक्का थाना मांधाता ओम्कारेश्वर अपने पिकअप क्रमांक एमपी 04 जीबी 5903 से मजदूरों को जूनापानी छोड़कर वापस खंडवा जा रहा था। इसी दौरान राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतगर्त इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर रेलिया डैम के पास में दिनेश यादव अपना पिकअप वाहन खड़ा कर शौच करने गया था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश आए और पिकअप वाहन तथा वाहन में रखा फरियादी का मोबाइल व 8 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए थे। मामले में राजगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान ने बताया मामले में धार एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में आरोपियो की तलाश शुरू की गई। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत द्वारा की गई जांच में क्षेत्र व आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए व मुखबिर के माध्यम से आरोपियो की तलाश की गई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही हेमराज व जालम सिंह को दत्तीगांव चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों संदेही से शक्ति से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना बताया गया व जुर्म स्वीकार किया गया।

पुलिस टीम ने आरोपी हेमराज पिता खूमसिंह निवासी जूनापानी व जालम सिंह पिता मानसिंह निवासी जूनापानी की निशानदेही पर झकनावदा फाटा खरमोर अभ्यारण वन विभाग के जंगल से चुराए गए पिकअप वाहन को बरामद किया गया व आरोपी हेमराज के घर जूनापानी से फरियादी का ओप्पो कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया। आरोपियों से 5 लाख 50 हजार रुपये का पिकअप वाहन एवं 10 हजार का रुपये का मोबाइल जप्त किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में राजगढ़ थाना के सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा व प्रकाश वसुनिया, आरक्षक अमित बामनिया, सुनील मौर्य, वीरेन डामोर, दिलीप डुडवे, राकेश बघेल अजय बामनिया तथा कमलेश रावत की भूमिका रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!