राजगढ़। नगर के पुराना बस स्टैंड पर सट्टा चलाने वाले 2 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2 आरोपी मौके से फरार हो गए है। जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान ने बताया कि राजगढ़ थाना पुलिस टीम व सायबर सेल द्वारा धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजगढ़ में पुराना बस स्टैंड पर सट्टा पर्ची लिखकर सट्टा ले रहे आरोपी केसुलाल पिता पूनमचंद नीवासी पुराना बस स्टैंड राजगढ़ तथा धारासिंह पिता शंकरलाल नीवासी शंकरपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 24500 रुपये तथा एक मोबाईल जप्त किया। मौके से नीलेश पिता कैलाश नीवासी शंकरपुरा राजगढ़ तथा मनीष पांडे नीवासी राजेंद्र कॉलोनी राजगढ़ फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में राजगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक बलराम, सर्वेश, विजय सिह, मुकेश, आरक्षक दिलीप तथा अंकित की भूमिका रही।