राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर आईसर वाहन से पुलिस ने 94 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब को जप्त किया है। आरोपी आईसर ट्रक से शराब की पेटियों को लेकर झाबुआ की और जा रहे थे, सूचना के आधार पर मोहनखेड़ा ब्रिज के समीप घेराबंदी कर वाहन को रोका व तलाशी ली गई।
वाहन के चालक सहित परिचालक से शराब परिवहन को लेकर वैध दस्तावेज मांगे गए तो आरोपी कोई कागज नहीं बता पाए। राजगढ पुलिस टीम वाहन को लेकर थाने पर पहुंची थी। वाहन में करीब 1499 पेटी गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी।
दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मयंक अवस्थी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में राजगढ पुलिस टीम को झाबुआ जा रहे आईसर ट्रक को लेकर सूचना मिली थी। वाहन सहित शराब की कुल कीमत एक करोड 35 लाख रुपए है। एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में ब्रिज के समीप वाहन को रोका गया था।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर एक आईसर ट्रक क्रमांक एमपी- 09 डीपी-8603 में अवैध शराब थी। आयशर ट्रक के चालक बबलू पिता जियालाल वरकडे निवासी जिला मंडला व परिचालक दुर्गेश पिता शिव नरेश राजपूत निवासी जिला इंदौर को गिरफ्तार किया।
थाना राजगढ़ द्वारा उक्त आयशर ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अवैध शराब को जप्त करने की कार्यवाही में उप निरीक्षक कीर्तनसिंह नायक, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, दिलीप डुडवे, आरक्षक सुभाष परमार व क्रांत सिंह तोमर की भूमिका रही।

















