राजगढ़ – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में जुटी नगर परिषद, अध्यक्ष व सीएमओ ने वार्ड 15 में किया भ्रमण, CMO ने कहा- स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

राजगढ़। नगर परिषद राजगढ़ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुटी हैं। इसी को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल तथा सीएमओ आरती गरवाल ने नगर के वार्ड क्रमांक 15 में शनिवार को स्वच्छता संबंधी तैयारी का अवलोकन किया गया। वही अध्यक्ष व सीएमओ ने वार्ड के नागरिकों से चर्चा कर स्वच्छता को लेकर जानकारी ली। वार्ड के 90 प्रतिशत लोग सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे तथा 10 प्रतिशत लोगों द्वारा शिकायत की गई।

जिसपर सीएमओ आरती गरवाल ने मौके पर ही संबंधित वार्ड के सफाई कर्मचारी को बुलवाकर निराकरण कर समझाइए दी गई कि अगर दोबारा शिकायत पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारी के पर कार्रवाई की जाएगी।

वही अध्यक्ष व सीएमओ ने अधोसंरचना अंतर्गत 2 निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कर कचरा वाहन में ही डालें। रोड व नाली में न फेंके एवं नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नंबर वन बनाने में सहयोग प्रदान करे।

इस दौरान निकाय के स्वच्छता प्रभारी, सहायक स्वच्छता प्रभारी एवं निकाय में कार्यरत एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नगर परिषद सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र मालवीय ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!