राजगढ़ – सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने की सहभागिता

राजगढ़। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में में विद्याभारती मालवा धार विभाग द्वारा सप्त शक्ति संगम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर की विशिष्ट माताओं का सम्मान किया गया। सर्व प्रथम चंद्रकिरण पांडेय को समर्पित भाव से शिक्षा में योगदान के लिए। स्वाति शर्मा को बेटी को प्रशासनिक अधिकारी बनाने पर, रेखा गोराना व बसंती बाई पटेल को संघर्षमय जीवन में बच्चों एवं पोते पोतियो को शिक्षा देने पर, संध्या राठौर को बच्चे को भारतीय नौसेना में भेजने पर, राधा चौहान को बेटी को राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल खिलाड़ी बनाने पर एवं चंदु बाई सोलंकी को संयुक्त परिवार के सम्मानित किया गया।

मुख्य वक्ता दिपिका चौहान दुर्गावाहिनी विभाग संयोजक मनावर ने कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण विषय पर सभी माताओं को प्लास्टिक से दुरी पांच भ भजन,भोजन,भ्रमण, भूषा व भवन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

मुख्य अतिथि प्रतिमा सिंह उच्च माध्यमिक शिक्षिका सरदारपुर ने भारत में महिलाओं की भूमिका को माता सीता जीजाबाई कल्पना चावला वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जैसी मातृशक्ति के बारे में बताया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में माताओं ने जवाब दिए। मुख्य अतिथि द्वारा सभी माताओं को पंच प्रण पर संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन दिपिका एवं दीपाली दीदी ने किया व आभार संयोजिका शोभना चौहान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की भूमिका प्रभारी हेमा प्रजापत ने रखी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!