राजगढ़ – न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल में अंडर-17 जिला स्तरीय लेदर क्रिकेट के ट्रायल्स हुए संपन्न

राजगढ़। स्थानीय न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में एसजीएफआई के तत्वाधान में अंडर 17 जिला स्तरीय लेदर क्रिकेट के ट्रायल्स संपन्न हुए। स्कूल प्राचार्य विजय सिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने बताया कि जिला स्तरीय लेदर क्रिकेट के ट्रायल्स मेंकुल 12 स्कूलों की टीम ने भाग लिया। आयोजन में पीटीआई युवराज सिंह भाटी एवं रोनक मादड़ का विशेष सहयोग रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!