राजगढ़। नगर की लक्ष्य सेंट्रल स्कूल राजगढ़ में पुलिस के मुस्कान अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को बेटियों की सुरक्षा एवं जागरूकता को बढ़ाने हेतु राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार के मार्गदर्शन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर जूली अमलियार एवं सब इंस्पेक्टर एनएस डंडोतिया ने छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।

एसआई जुली अमलियार ने छात्राओं से कहा कि उन्हें जब भी एहसास हो कि कोई व्यक्ति उन्हें गलत दृष्टि से देख रहा है या गलत तरीके से छू रहा है। ऐसे किसी भी स्थिति में तुरंत उसका विरोध करे। तथा बिना संकोच अपने माता-पिता, शिक्षकों या विश्वसनीय व्यक्ति को सूचित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा एक गलत कदम हमारे परिवार और माता-पिता की इज़्ज़त को प्रभावित कर सकता है, इसलिए गलत महसूस होते ही विरोध करें और आवाज़ उठाएं। पुलिस विभाग हमेशा बेटियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। वही एसआई एनएस डंडोतिया ने भी आत्मरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा और जागरूकता पर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अर्जुन जाट ने करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रहने की प्रेरणा देते हैं।



















