राजगढ़ – अवैध रेत परिवहन तथा भंडारण पर एसडीएम आशा परमार ने की कार्रवाई, 6 डंपर किए जप्त

राजगढ़। एसडीएम आशा परमार ने अवैध रेत परिवहन व भण्डारण को लेकर मंगलवार को कार्रवाई की है। एसडीएम परमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा राजगढ़-कुक्षी मार्ग स्थित ग्राम कंजरोटा से बिना रायल्टी के अवैध रेत का परिवहन करते हुए 6 डंपर वाहनो को पकड़ा गया। वही तहसीलदार मुकेश बामनिया द्वारा सरदारपुर से मोहनखेड़ा तक फोरलने क्षेत्र में अवैध रेत का भंडारण करने वाले 6 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए रेत जब्त की है।


एसडीएम आशा परमार ने बताया कि लगातार क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन तथा भंडारण की शिकायतें प्राप्त हो रही है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की हैं। जप्त किए गए डंपर वाहनो को राजगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द किया है तथा अवैध रेत के भंडारण पर रेत जप्त की गई है। आगामी कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सूचना दी गई है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सोनी, पटवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!