ब्रेकिंग

राजगढ़ – SDOP विश्वदीप सिंह परिहार ने पतंग दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझे की सर्चिंग की, लोगो को दी समझाइश

राजगढ़। सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने मंगलवार को राजगढ़ में पतंग दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझे की सर्चिंग की। दरअसल मकर संक्रांति के पर्व पर प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे की बिक्री करने वालो पर पुलिस सख्त है। इसी को लेकर सरदारपुर एसडीओपी परिहार ने राजगढ़ में विभिन्न पतंग दुकानों पर चाइनीज़ मांझे की सर्चिंग की।

साथ ही एसडीओपी परिहार ने दुकानदारो को सख्त हिदायत दी कि कोई भी प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे का विक्रय ना करें अगर कोई विक्रय करते हुए पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसडीओपी ने आम लोगों से संवाद कर उन्हें बताया कि कोई भी चाइनीज मांझे का उपयोग ना करें यह जानलेवा हो सकता हैं।

वही पुलिस ने लाउड स्पीकर से लोगों की अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा मनुष्यो के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी घातक हैं। इससे कई लोग अपनी जान भी गवां चुके है। अगर कोई भी चाइनीज़ मांझा विक्रय करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दे। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी कार्यालय के प्रधान आरक्षक बदीया वसुनिया, दिलीप, क्रांत तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!