राजगढ़ – सेमल्या में 20 लाख रुपये के विकास कार्यो का विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया भूमिपुजन

राजगढ़। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने ग्राम पंचायत सेमल्या में 20 लाख के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया। विधायक ग्रेवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय सेमल्या मे 3.50 लाख के अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक विद्यालय बाण्डीखाली के 3.50 लाख के अतिरिक्त कक्ष, ग्राम केरिया के 13 लाख की लागत से आंगनवाडी भवन का भूमिपुजन किया।

साथ ही स्कुल फलिया सेमल्या मे पेयजल टैंकर प्रदान किया। ग्राम पंचायत सेमल्या के विद्यालयो मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं आंगनवाडी भवन की विगत कई समय से मांग की जा रही थी विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विकास कार्यो का भूमिपुजन कर विद्यार्थियो एवं ग्रामीणो को सौगात प्रदान की।

भूमिपुजन के दौरान सरपंच कैलाश भूरिया, सचिव गजानंद कुमावत, दिलीप भूरिया, इन्दर तडवी, बुच्छा भाबर, सुखराम भुरिया, गलिया गुण्डिया, राजेश भुरिया, भारतसिंह भुरिया, मांगीलाल भुरिया, कन्नु भुरिया, बापू भुरिया, महेश भुरिया, भमरसिंह डामर, कैलाश मेडा, नाना भगत, कालु बाथु आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!