राजगढ़। श्री राजेंद्रसूरी चिकित्सालय एवं नेत्र अनुसधान केंद्र ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में 27 सितंबर शनिवार को संभाग स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज, एप्पल हॉस्पिटल इंदौर एवं कई निजी चिकित्सकों के द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी जिसमें हड्डी रोग, मेडिसिन, सर्जरी रोग, दंत रोग, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, आयुर्वेद चिकित्सक, कैंसर रोग, मानसिक रोग, सांस एवं दमा रोग, पेट रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, गैस्ट्रोलॉजी ,स्त्री रोग, आईवीएफ, नाक, कान, गला रोग, ऑडियो मेंट्री एवं स्पीच थेरेपी, चमड़ी रोग, यूरोलॉजी, फिजियोथैरेपी, प्लास्टिक सर्जरी, आयुष चिकित्सा, सोनोग्राफी, ईसीजी, रक्त परीक्षण, शिकल शैल एवं अन्य जांचों की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
शिविर में सभी प्रकार की जांच एवं दवाइयां निशुल्क प्रदाय की जावेगी। स्वास्थ्य शिविर में अपना स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आने वाले सभी मरीजों को अपने साथ में आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लाना अनिवार्य होगा एवं उक्त शिविर में पात्र हितग्राहीयो के आयुष्मान कार्ड एवं समस्त मरीजों के आभा आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग सरदारपुर द्वारा दी गई।।


















