राजगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल युवाओं को समाज में नशा मुक्ति व पर्यावरण जागरण एवं नागरिक अनुशासन ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी देने हेतु रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम राजगढ़ में विस्डम गुरुकुल में किया गया। कार्यक्रम में राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक चौहान, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हरिओम श्रीमाली, राजगढ़ प्रखंड अध्यक्ष भरत व्यास एवं विस्डम गुरुकुल के संचालक देवेंद्र सतपुड़ा मंचासिन रहे। राजगढ़ प्रखंड मंत्री मुकेश मोलवा द्वारा संचालन किया गया व स्वागत भाषण दिलीप पटेल द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हरि ओम श्रीमाली ने नशा मुक्ति और ट्रैफिक नियम,नागरिक अनुशासन के बारे में बताया तथा राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक चौहान ने बताया एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की। वही संचालक देवेंद्र सतपुड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में विहिप जिला कोषाध्यक्ष सुभाष कुमावत, जिला सह धर्म प्रसाद प्रमुख शंकर सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, पीयूष कुमावत, राजेंद्र डामर, मोहन लछेटा एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड खंड के कार्यकर्ता व विस्डम गुरुकुल के शिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।