राजगढ़ – वायब्रेंट विमेन्स रोटरी कम्यूनिटी कॉर्म्स ने पक्षियों हेतु निःशुल्क सकोरे किए वितरीत

राजगढ़। रोटरी क्लब ऑफ राजगढ़ के अंतर्गत वायब्रेंट विमेन्स रोटरी कम्यूनिटी कॉप्स के सदस्यों ने “वाटर फॉर किएचर” के अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों के पीने की पानी की व्यवस्था स्वरूप नगरवासियों एवं आसपास के ग्रामवासियों को सैंकड़ों की संख्या में मिट्टी के सकोरे निःशुल्क वितरीत किए। और उनका स्थापन भी करवाया।

इस अवसर पर अतिथी रोटेरियन डॉ. अभय तांतेड़, नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा जायसवाल, वार्ड क्रमांक 8 पार्षद चिंटू चौहान उपस्थित रहे। आयोजन का समन्वय मिनाक्षी राय खल्या, स्मिता सराफ, चेतना वागरेचा, कुसुम बाहेती, भारती बोराना, दीपिका ठाकुर, हर्षा व्यास, राजश्री जैन, सीमा जैन उपस्थित रही।

क्लब द्वारा पहलगांम आतंकवादी हमले के शिकार हुए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही गंगा जल संवर्धन माह के अंतर्गत क्लब की सदस्यों ने भी वीरान पड़े जल स्रोतों जैसे कुएं, बावड़ी और तालाबों को स्वच्छ एवं आबाद करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!