रिंगनोद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद में डॉ. आरके शिंदे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार एवं डॉ.अरुण मोहरानी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर के मार्गदर्शन में एवं शंकरा आई सेंटर विजय नगर इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पाराशर एवं शंकरा आई सेंटर के प्रशासक मृदुल निगम के द्वारा मोतियाबिंद की प्रारंभिक जांच के लिए रिंगनोद सेक्टर की आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण की शुरुआत दीप प्रजलित कर डॉ. शिवम जांगड़े एवं डॉ. राहुल हामड मेडिकल ऑफिसर रिंगनोद के द्वारा की गई। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लोकेश करोड़ीवाल ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अंधत्व से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन तक पहुंचाया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ता व एएनएम को मोतियाबिंद की जांच के लिए किट भी निशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम में बीसीएम उल्लास पाटीदार, डीडी बैरागी, आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, एएनएम सहित अन्य उपस्थित रहें।


















