ब्रेकिंग

रिंगनोद – आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, पुलिस ने शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा- हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर

रिंगनोद। आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने हेतु पुलिस ने तैयारियां कर ली है। त्योहारों को लेकर सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना एवं चौकी प्रभारी जी एस भयड़िया की उपस्थिति में आगामी पर्व भगोरिया, होली, रंगपंचमी, रमजान, ईद आदि को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस चौकी प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना एवं चौकी प्रभारी जीएस भयडीया ने उपस्थित लोगों से अपराधों की रोकथाम एवं अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा और सुझाव मांगे गए। साथ ही चौकी प्रभारी ने बैठक में आगामी त्यौहारो को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर माहौल बिगाड़ने वालो पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी तथा हुड़दंगियों पर पुलिस की विषय नजर रहेगी।

शांति समिति बैठक में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, आशीष जैन, हाजी रेहमत खांन, अर्जुन गेहलोत, सादर कालेखा, ईश्वर मिस्त्री, शंकरदास बैरागी, पवन राठौर, असलम खान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं चौकी का समस्त स्टाफ मौजूद था।

वही एक दिन पहले मंगलवार को सुरक्षा को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकला गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!