Diwali Lantern
ब्रेकिंग

रिंगनोद – गणेश उत्सव के तहत हिंदू उत्सव समिति ने किया भव्य भारत माता की आरती का आयोजन, ग्राम गौरव का हुआ सम्मान, केंद्रिय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर भी हुई शामिल

रिंगनोद। हिंदू उत्सव समिति द्वारा श्री गणेश उत्सव के तहत प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार रात्रि में भव्य भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान ग्राम गौरव सम्मान के साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।

रविवार रात्रि में भारत माता की आरती से पहले रिंगनोद के तलाईपुरियामें स्थित भारत माता मंदिर से मशाल यात्रा निकालते हुए ग्रामीण बस स्टैंड स्थित श्री गणेश पाण्डाल पहुंचे। यहां भगवान गणेश की आरती के पश्चात भव्य भारत माता की आरती का आयोजन हुआ।

ग्राम गौरव का हुआ सम्मान –
भारत माता की आरती के तहत प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव के गौरव का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंच पर महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक भूपेंद्र कसेरा, विभाग कार्यवाह अरविंदर चौधरी, जनजाति विकास मंच के प्रांत प्रमुख कैलाश अमलियार व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जय सूर्या सहित अन्य मंचासिन रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि हमारे सनातन समाज कि यही खुबसुरती है कि हम सभी आयोजन सामाजिक समरसता के साथ मनाते है। रिंगनोद का भारत माता की आरती का यह आयोजन धार जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में एक अलग ही पहचान बना चुका है। कार्यक्रम में रिंगनोद गांव के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राम व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां –
भारत माता की आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूलों विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के साथ ही भारत के गौरवशाली बलिदानियों पर आधार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन में शामिल होने के लिए ग्राम रिंगनोद सहित आसपास के सैकड़ो गांवों से हजारों ग्रामीण शामिल हुए।

वही 10 दिवसीय गणेशोत्ससव के दौरान समिति के द्वारा झुलों एंव अखाडो का सम्मातन किया जाता है और अनन्तं चतुर्दशी के दीन 5100 लडुओं का महाभोग लगाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान समाज प्रमुख एंव सद्भाव टोली के द्वारा समरसता यज्ञ सम्पदन्न कराया जाता है। गत वर्ष भी साधु संत व समाज प्रमुखों की उपस्थिति में समरस ग्राम का सकल्पा दिलाया गया था।

इस वर्ष अहिल्या माता का 300वां जन्म शताब्दि वर्ष है, इस उपलक्ष्य में अहिल्यााबाई होल्कॉर की प्रदर्शनी का उदघाटन अतिथियों के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन समिति के नंदकिशोर यादव ने किया तथा स्वागत भाषण मदन चोयल ने दिया तथा आभार ईश्वक मिस्त्री व विनोद पटेल ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!