ब्रेकिंग

रिंगनोद – प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनेगा, होंगे विभिन्न आयोजन, भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक हुई संपन्न

रिंगनोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर शनिवार को रिंगनोद के मंडलम गार्डन में राजगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक राकेश पटेल एवं मंडल प्रभारी सुनील मोदी ने की। बैठक का शुभारंभ पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, भाजपा नेता डॉ. बल बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील गामड़ एवं पप्पू गामड़, जुमना भूरिया एवं अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण राजगढ़ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आशीष जैन ने दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी सुनील मोदी ने संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। वही सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक राकेश पटेल ने कहा कि सेवा पखवाड़ के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता तक पहुंचना है। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का सम्मान, के साथ और भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे इसमें खेलकूद प्रतियोगिता भी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन ज्वाला सोलंकी ने किया। आभार मंडल महामंत्री सुनील मेहता ने व्यक्त किया।

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय ईमलीवाला, दशरथ सिंह चौहान, गजराज सिंह दरबार, महिला नेत्री प्रेमलता चौहान, ज्योति गोयल, उपसरपंच यशोदाबाई सोलंकी, विजय पाटीदार बिछिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मुन्ना खराड़ी, मानालाल मौलवा,अमृत पाटीदार , प्रतीक पाटीदार, नारायण ठाकुर, महेश सिंगार, राहुल ठाकुर, सहित राजगढ़ ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंडल मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!