रिंगनोद। क्षेत्र से गुम हुई नाबालिक को पुलिस ने परिजनों से मिलवाते हुए बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा है।
रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर लगातार गुम नाबालिग बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में व सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रिंगनोद क्षेत्र से गुम हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों से मिलवाया। तथा दस्तयाब कर उपनिरीक्षक जुली अमलियार के द्वारा कथन लेखबध्द कर प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता व पांक्सो एक्ट की धाराओ का ईजाफा कर नाबालिंग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी शैतान पिता दिवान वास्केल जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाटियाकुँआ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से सब जेल सरदारपुर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी रिंगनोद जीएस भयङिया की टीम के सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र नरवरिया, आरक्षक दिलीप, शिवजी, दिनेश व अनिल का योगदान रहा है।





 
															 
															












