रिंगनोद – छात्रावास में करंट लगने से मृत छात्रों के घर पहुंचे कलेक्टर व एसपी, परिजनों से चर्चा कर व्यक्त की शोक संवेदना

रिंगनोद। रिंगनोद ने जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में आज बुधवार को सुबह करंट लगने से दो छात्रों की मृत्यु होने के बाद लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिर गई। जिसमे सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला को संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने निलंबित कर दिया। वही घटना के बाद छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के साथ खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह देर शाम को मृत छात्र के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। कलेक्टर व एसपी ने दोनों मृतकों के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वही छात्रावास पहुंचकर घटना स्थल भी देखा। इस दौरान स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!