रिंगनोद – मजदूर दिवस पर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिंगनोद। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रिंगनोद के तत्वाधान में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर विद्युत सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता पुष्पेंद्र साहू कनिष्ठ यंत्री राजगढ़ व प्रशांत डोंगरे सहायक यंत्री रिंगनोद तथा पप्पू बघेल परीक्षण सहायक रिंगनोद द्वारा वितरण केंद्र पर पदस्थ कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी नियमों व उपकरणों का उपयोग कैसे किया जाए विषय पर विस्तार से चर्चा कर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम समापन पर सभी को विद्युत सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलवाई गई तथा कंपनी हित में उचित माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रिंगनोद के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला के अंत में यशवंत कर्मा लाइनमैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!