ब्रेकिंग

रिंगनोद – पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मुस्लिम समाजजनों ने चौकी प्रभारी को सौपा ज्ञापन, निकाला मौन जुलूस

रिंगनोद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार जुम्मे की नमाज अदा कर रिंगनोद नगर के मुस्लिम समाजजनों द्वारा जामा मस्जिद से पुलिस चौकी तक मोन जुलूस निकाला गया।

साथ ही घटना की निंदा करते हुए मृत भारतीयों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडीया को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति और भारत सरकार से अपील करते हुए भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो इसलिए आतंकवादियों और आतंकी संगठनों सहित आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही दुखद घटना में मृतक और घायलों के परिजनों को प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा देने की भी मांग की गई।

ज्ञापन का वाचन मुस्लिम समाज के शिक्षक अबरार खान द्वारा किया गया ज्ञापन देते समय सदर काले खान, हाजी रेहमत खान, हाजी आफताब मोहम्मद कुरैशी, हाजी मंजूर अली सैयद, मौलाना अब्दुल रशीद, कमरुद्दीन शाह, नसरत खान , लताफत हुसैन, सरदार खान, असलम खान चक्की वाला, असगर अली सैय्यद, फिरोज खान,जाकिर कुरैशी, सनोवर , कैफ जुनेद कुरेशी ,शानू शाह ,अफजल अली, अलीम अली,हनीफ पठान,मालू , अतीक, दानिश,अय्यान, निजाम सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!