रिंगनोद – स्व. नंदराम पाटीदार की पगड़ी रस्म कार्यक्रम में परिवार ने की अनूठी पहल, 451 श्रीमद भागवत गीता भेंट की

रिंगनोद। पाटीदार समाज के स्व. नंदराम पाटीदार के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में परिवार द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए, पगड़ी कार्यक्रम में आए रिश्तेदारों एवं इष्टमित्रों को परिवार द्वारा श्रीमद भागवत गीता भेंट की गई। पुत्र प्रकाश पाटीदार ने बताया कि पिताजी शुरू से ही धार्मिक कार्य में अग्रणीय थे, ओर अपने दिन की शुरुआत रामनाम प्रभात फेरी में जाकर करते थे, वही घर पर प्रतिदिन 1 घंटे तक श्रीमद् भागवत गीता गीता प्रेस गोरखपुर की कल्याण का पठन पाठन करते थे।

इसलिए परिवारजनों ने निर्णय लेकर इनकी स्मृति में 451 श्रीमद् भागवत गीता का वितरण पुत्र कैलाश, शंकर पाटीदार एवं परिवार द्वारा किया गया। साथ ही समाज द्वारा संचालित बालिका छात्रावास मंडलेश्वर में आजीवन भोजन निधि में नगद राशि प्रदान की, गणेश गोशाला भोपावर में गो शाला व्यवस्था के लिए, मनकामेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, चार समाज श्री राम बड़ा मंदिर ट्रस्ट, पीपलखूंटा आश्रम मेघनगर, नरसिंह देवला मंदिर ट्रस्ट को भी विकास व्यवस्था स्वरूप नगद राशि ट्रस्ट सदस्यों को प्रदान की।

वही वनवासी मजरा उंडेल बस्ती में भोजन सामग्री बनाकर पूरी बस्ती के लोगो को भोजन कराया। पगड़ी कार्यक्रम में 1008 दयारामदास महाराज पीपलखूंटा, एवं भरतदास महाराज झीनेश्वर वाले ने भी आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पाटीदार दसई ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!