रिंगनोद। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत जारी आदेश के पालन में तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप परिहार एवं थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में चौकी रिंगनोद के चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया व पुलिस की टीम द्वारा रिंगनोद की निजी स्कूल में साइबर अपराध जागरूकता एवं नशामुक्ति जारूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को साइबर से सम्बंधित बढ़ रहे अपराधों के बारे मे विस्तृत से समझया गया।
चौकी प्रभारी भयडिया ने कहा कि कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्ति से किसी भी हालत मे दोस्ती न करें, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि कोई भी निजी जानकारी साझा न करें तथा साइबर से सम्बंधित कोई संदेह होने पर अपने घर वालों को, शिक्षको तथा नजदीकी पुलिस थाने पर संपर्क करे। वहीं नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान जैसे आर्थिक, शारीरिक, पारिवारिक हानि तथा शिक्षा मे कमी, घर मे लड़ाई झगडे के बारे में भी विस्तृत बताया गया।
चौकी प्रभारी भयड़िया नें सभी छात्र-छात्राओ को कहा कि अपने अपने माता पिता को इस जागरूकता अभियान के बारे में बताएं। वही अभियान की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान स्कूल के नारायण पाटीदार एवं समस्त शिक्षको द्वारा अभियान की रिंगनोद पुलिस की कार्यवाही को सराहा गया। इस मौके पर प्रधान आरक्षक गोरसिंग, आरक्षक शिव, दिलीप सिंह, अशोक, नंदराम उपस्थित रहे।